भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य|

 हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में  हम भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य| के बारे में जानेंगे। भारत में पहली बार ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को पटरी पर चलाई गई थीयह ट्रैन 35 कि.मी की दूरी पर चलाई गई थी और ट्रेन लगभग दोपहर 3:00 बजकर 35 मिनट पर दौड़ी थी

-ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई में बोरीबंदर स्टेशन से थाणे के बीच चली थी!

भारतीय रेलवे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

आइये अब हम जानते हैं भारतीय ट्रेन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

रेलवे-स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़े जाने पर क्या होता है

यदि आप रेल्वे स्टेशन पर टीटीई के द्वारा बिना टिकट के पकड़े जाते हैं तो यह एक कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है और आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है और इस जुर्माने के रूप में आपको 250 से 300 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

-आपको बता दें कि आप इस जुर्माने से बच भी सकते हैं यदि आपके पास प्लैटफॉर्म टिकट हो तो

तत्काल टिकट बुक कितने घंटे मे कर सकते हैं

हम आपको बता दें कि कि तत्काल टिकट भी बुक कर सकते है                                                              तत्काल टिकट यात्रा से 24 घंटे पहले बुक की जाती हैं एसी कोच के लिए टिकट बुक करने का समय सुबह 10:00 से होता है और स्लीपर कोच मे टिकट बुक का समय सुबह 11:00 से होता है। तत्काल टिकट बुक करने के लिए सिर्फ एक घण्टे का समय दिया जाता है     इस प्रकार टिकट बुक करने पर आपकी सीट भी कन्फर्म हो जाती है 

ट्रेन मे बिना टिकट के सफर कर सकते हैं या नहीं

आपको हम बता दें कि यदि आप पढें लिखे होंगे तो शायद आप जानते होंगे कि ट्रेन मे बिना टिकट के सफर करते हैं तो भारतीय कानून के अनुसार यह एक अपराध माना जाता है।

बिना टिकट के सफर करते हैं  और यदि आप लंबा सफर तय करते हैं तो आपको टीटी से मिलना होगा  वह आपको आपके डिस्टिनेशन तक कि टिकट बना कर देता है और आप उससे आसानी से अपना सफर तय कर सकते हैं।

टीटीई के साथ दुर्व्यवहार करने पर क्या होता है 

यदि आप ट्रेन मे बिना टिकट सफर करते हैं और टीटीई के दुआरा पकड़े जाते हैं और आप टीटीई के साथ दुर्व्यवहार या गलत शब्दों का उपयोग करके बात करते हैं तो आप पर भारतीय कानून की  धारा 504 के तहत दो वर्ष की सश्रम कारावास हो सकती है. और धमकी देने पर धारा 506 के तहत तीन से सात साल की सश्रम कारावास की सजा हो सकती है

चेन पुलिंग क्या है

 यदि आप बिना किसी कारण से चेन पुलिंग करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जाता है जुर्माने के रूप मे आपसे कम से कम 1'000₹ और अधिक से अधिक 10'000₹ की रकम आपसे ली जा सकती है इसी के साथ एक साल तक की जेल भी हो सकती है 

चेन पुलिंग कैसे काम करता है 

आज कल जंजीरे ट्रेन के मुख्य पाईप से जुड़ी होती है इस पाईप मे हवा का दबाव होता है जंजीर खींचने से पाईप की हवा निकल जाती है जिसके कारण ट्रेन की गति धीमी हो जाती है जिसके बाद पायलट ट्रेन को रोक देता है 

बता दे - कि पायलट चाहे तो वह एक पाईप पर भी ट्रेन को चला सकता है

ट्रेन मे यात्रा दौरान सामान गिर जाने पर क्या कर सकते  है 

यदि आप ट्रेन मे यात्रा कर रहे हैं और आपका जरूरी सामान गिर जाता है तो आप अपने सामान को दिखने बजाय ट्रैक पर लगे हुए खंबे पर लिखे हुए नम्बर को याद कर ले और आप जिस स्टेशन से निकले और जिस स्टेशन पर पहुँचते आपको पता होना चाहिए।

नोटः- इस की सूचना आप RPF को दे आपका सामान आसानी से मिल जायेगा

नमस्कार दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में भारतीय रेलवे से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य की जानकारी दी। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक शेयर कमेंट करें धन्यवाद!

Comments

Popular posts from this blog

भारत में संविधान निर्माण की आवश्यकता क्यूं पड़ी|

टोकियो ऑलंपिक 2020 मे रूस देश का नाम क्यु नहीं था!